पतरातु। विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रविवार को पीटीपीएस स्थित निर्मल महतो स्मारक स्थल परिसर में पीवीयूएनएल के विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई। आज के बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद एवं संचालन कौलेश्वर महतो व अलीम अंसारी ने संयुक्त रुप से किया। बैठक में विस्थापित प्रभावितों के प्रति प्रबंधन के नकारात्मक तथा उपेक्षात्मक रवैये पर चर्चा करते हुए कहा गया कि एक ओर पीवीयूएनएल प्रबंधन हमारे जमीन पर काम करने के लिए जोर – आजमाइस कर रहा है जिसका एक फूटी कौड़ी मुआवजा नहीं मिला है।लेकिन जमीनधारियों को काम पर नियुक्त करने के बजाए निरंतर बाहरियों की नियुक्ति की जा रही है। बैठक के माध्यम से सवाल किया गया कि प्रबंधन खुलासा करे कि जिन लोगों को नियुक्त किया गया है अथवा किया जा रहा है उनके किस जमीन पर पीवीयूएनएल का कौन सा काम किया गया है। यदि ऐसा नहीं है तो उन्हें किस आधार पर नियुक्त किया गया। अन्यथा उन्हें शीघ्र काम से हटाकर विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों को बहाल किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो वैसे बाहरियों को आगामी 21 जनवरी 2025 से घोषित आंदोलन के माध्यम से बाहर खदेड़ने का काम किया जाएगा।कहा गया कि अपनी मांगों को लेकर आगामी 21 जनवरी 2025 से निर्णायक आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक गांव में तैयारी बैठक करने के साथ सघन रूप से दीवाल लेखन किया जाएगा। ग्रामीणों से कहा गया कि आर-पार के आंदोलन के लिए शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए। तैयारी हेतु आगामी 26 दिसम्बर 2024 को ग्राम हरिहरपुर शाम 5.30 बजे से शिवमन्दिर के प्रांगण में बैठक की जाएगी, 27 दिसम्बर 2024 को ग्राम किन्नी में सुबह 08.00 बजे चबूतरा में एवं ग्राम हेसला देवी मंडप में आगामी 28 दिसम्बर 2024 को सुबह 07.00 बजे बैठक होगी।
आज के बैठक में मुख्य रुप से श्री कुमेल उरांव, राजा राम प्रसाद,श्री किशोर कुमार महतो, कौलेश्वर महतो, सुरेश साहू, मनु मुंडा,प्रिय नाथ मुखर्जी, प्रकाश कुमार, अमित कुमार, नरेश महतो, कुलेश मुंडा, राजेश महतो,अब्बास अंसारी, चरण सोरेन, पप्पू हेम्बरोम,रिंकू देवी, कविता कुमारी,अनीता देवी, उर्मिला देवी, विमला देवी, मुन्नी देवी, जगदीश राम, इरफ़ान अंसारी, अशोक महतो, राजेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, मंसूर आलम आदि उपस्थित थे।