भुरकुंडा। समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय सेवा मंच भुरकुंडा एवं जिंदल फाउंडेशन पतरातू ने गरीबों को भोजन कराया मंच ने गरीबों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया मंच लगातार ठंड को देखते हुए गरीबों में कंबल वितरण कर रहा है जो आगे भी जारी रहेगा मंच लगातार 9 वर्षों से भोजन सेवा कार्य कर रहा है इस कार्य में जिंदल सी एस आर आभा रानी एवं मंच के अध्यक्ष डब्लू सिंह उमाशंकर जायसवाल दिलिप गंजू रिंकू वर्णवाल उदयभान दुबे कारू यादव लखन राम लालू उरांव राजु मल्होत्रा संजय अग्रवाल इम्तियाज अली मोहम्मद शाहिद अशोक झा समाजसेवी उपस्थित थे।