Breaking News

पतरातू में मुखिया संघ की हुई अहम बैठक,लिए गए कई निर्णय

पतरातू।पतरातू प्रखंड मुख्यालय परिसर के पंचायत भवन में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय मुखिया संघ की अहम बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया अभय कुमार और संचालन पतरातू मुखिया गिरजेश कुमार ने की। बैठक में संघ की ओर से अबुआ आवास के चयन में आम सभा का अनदेखी करने की बात कही। इस पर शीघ्र ही जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी से संपर्क करने की बातें कही गई है। मौके पर कहा गया कि पंचायती राज विभाग की ओर से जल मीनार और लाइट रिपेयरिंग सहित साफ सफाई कार्य में रोक लगाया गया है। जिससे परेशानी बढ़ गई है। जबकि बीडीओ नियमित रूप से प्रखंड के मुखिया के साथ बैठक आयोजित नहीं की जा रही है। इससे भी पंचायत क्षेत्र में नकारात्मक असर पड़ रहा है। इस अवसर पर श्यामली महता,निधि सिंह, किशोर कुमार महतो, प्रीति झा, रिझन देवी, रीता देवी, जगदीश कुमार, नूतन सिंह, सुमन भारती, तिलेश्वर साहू, संदीप उरांव, आनंद दुबे,बंधन गंझू, किरण यादव आदि कई मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि शामिल थे।