Breaking News

पतरातू में संत गाडगे महाराज की मनी 68 वीं पुण्यतिथि


पतरातु। स्वच्छता अभियान के जनक, सैकड़ो शिक्षण संस्थानो की शुरुआत कर शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने वाले देश के महान संत संत गाडगे महाराज जी के महापरिनिर्वाण दिवस अखिल भारतीय धोबी महासंघ रामगढ़ जिला के द्वारा पतरातु प्रखंड के पंच मंदिर पंचायत भवन में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रदीप रजक एवं संचालन पतरातू प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र रजक के द्वारा किया गया सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने बारी-बारी से दीप प्रज्वलित कर पुष्प गुच्छ चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पीत कर श्रद्धांजलि दिए। बैठक में सर्वप्रथम कांके विधानसभा से नवनिर्वाचित सुरेश बैठा और चंदनकियारी विधानसभा से उमाकांत रजक को समाज के तरफ बधाई दी गई। इस अवसर पर प्रदीप रजक ने संत गाडगे बाबा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत गाडगे बाबा अपने जीवन काल में समाज के उत्थान के लिए अनेकों विद्यालय चिकित्सालय,धर्मशाला,गौशाला वगैरा बनवाएं साथी उन्होंने कहा था कि बच्चों को शिक्षा देने के लिए अगर घर का बर्तन बेचना पड़े तो बेचकर बच्चों को शिक्षा देना जरूरी है बच्चे शिक्षित होंगे तभी आगे जाकर अपनी समस्याओं से निजात कर पाएंगे। कार्यक्रम में जिला संरक्षक खेमलाल बैठा जिला अध्यक्ष प्रदीप रजक जिला उपाध्यक्ष नंदलाल रजक, सुरेश रजक, जिला सचिव जतरू बैठा सहसचिव उमेश रजक कोषाध्यक्ष अर्जुन रजक पतरातु प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र रजक मांडू प्रखंड अध्यक्ष विनोद रजक गोला प्रखंड अध्यक्ष राजेश रजक पंचम रजक, विजय रजक, राजेश उर्फ राजू,नरेश रजक,संजय रजक,सोनी रजक,अर्जुन रजक,शंकर रजक, गुड्डू रजक,रामप्रीत रजक,राजा रजक, जितेन्द्र रजक, भिखू रजक,सोनू रजक, मिठू रजक, बिमल रजक, मनोज रजक, भोला रजक आदि अखिल भारतीय धोबी महासंघ के सैकड़ो की संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।