भुरकुंडा। भुरकुंडा रेस्ट हाउस कॉन्फ्रेंस हॉल में यूनाइटेड कोल् वर्कर्स यूनियन (एटक) एवं भूरकुंडा सीसीएल प्रबंधन के साथ मज़दूरों की 44 सूत्री मांगो को लेकर आवश्यक बैठक किया गया। बैठक में मजदूरों की समस्या सीसीएल क्षेत्र में विकास कार्य सहित अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गई, इस बीच सीसीएल प्रबंधन की ओर से सकारात्मक बातें हुई और उसपर पहल करने की बात कही गई! बैठक में मुख्य रूप से JCSC मेंबर नरेश मंडल, सेफ्टी मेंबर विकास कुमार, शाखा सचिव लखेन्द्र रॉय सहित सीसीएल प्रबंधन की ओर से भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी,फहीम करम प्रबंधक खान अ, ई एंडएम के प्रोजेक्ट इंजीनियर अंकुर विश्वनाथ, भुरकुंडा अस्पताल से डॉ नदीम अनवर उपस्थित हुए।
जिनकी उपस्थिति में सीसीएल मजदूरों की विभिन्न समस्या और विकास पर सकारात्मक पहल करने की चर्चा किया गया।
JCSC मेंबर नरेश मंडल ने मजदूर हित कामगारों संबंधित बातें रखा और कहा कि भुरकुंडा परियोजना में बंद पड़ी खदान को जल्द खोला जाएगा इन सभी मुद्दों को प्रबंधन के समक्ष रखा जिसका प्रबंधन ने सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया है।
मौके पर अशोक राम, अनुज कुमार, प्रेम सिंह, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, अफजल हुसैन, जोगेंद्र ठाकुर विजय यादव, कजरु गंझु, मदन मोहन ओझा, मनोज झा, विजय शकर, नीलेश रूपचंद, शम्भू, विजय साव, जाफर, दिवाकर पटेल, जितेंद्र तिवारी, सुनील बैठा, बिश्वनाथ रजक, धर्मेन्द्र राम, आदि प्रबंधन की ओर से के सत्यर्थी, परियोजना पदाधिकारी, फहीम करम प्रबंधक, खान अ, अंकुर कुमार, परियोजना अभियंता (अभियंत्रण), बालमुकुंद कुमार, परियोजना अभियंता (असैनिक), डॉक्टर नदीम, अपर्णा, कार्मिक प्रबंधक आदि शामिल हुएl