Breaking News

गायत्री महायज्ञ को लेकर समाजसेवी और ग्रामीणों की बैठक

भुरकुंडा। भदानीनगर क्षेत्र के कुरसे गांव के शिव मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को गायत्री महायज्ञ को लेकर समाजसेवी और ग्रामीणों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सोमी देवी और संचालन बबिता देवी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए 20 जनवरी को कलश यात्रा 21 जनवरी हवन 22 जनवरी को सन्ध्या आरती और समापन एवं भंडारा का आयोजन बैठक में भोला गोस्वामी, मुन्ना जी, चिंता देवी, बिटू सिंह, पंकज सिंह, राणा प्रताप सिंह, फुलेश्वर राम, महेश सिंह, छोटू प्रजापति, राजकपूर सिंह, जयलाल सिंह, सोमी देवी, बबिता देवी, मोनिका देवी, गायत्री देवी, ममता देवी, मोनिका देवी, किरण देवी, रेखा देवी, पैरवी देवी, सती देवी, लीला देवी, सुमित्रा देवी, मातेश्वरी देवी, गुड़िया देवी, सीतामणी देवी, देवंती देवी, संगीत, प्रीति , दशमी, जुली, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।