रांची l दलित अधिकार मंच झारखंड के एकदिवसीय सम्मेलन विधायक क्लब धुर्वा रांची में 5 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।सर्व सम्मति से अध्यक्ष भंते जैनेंद्र कुमार तथागत एवं महासचिव महादेव राम एवं सचिव संतोष अंबेडकर बने।सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में भारतीय बुद्धिस्ट सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते जैनेंद्र कुमार तथागत ने कहा की 70 साल की आजादी तक कांग्रेस ने देश का नेतृत्व किया।दलितों के वोट लेकर कांग्रेसियों ने बाबा साहेब के बनाए गए संविधान को दर्जनों बार छेड़छाड़ किया। आज संविधान बचाने की बात करने वाली कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा दोषी है ।भारतीय जनता पार्टी को संविधान से कोई लेना-देना नहीं मनु स्मृति से चलने वाली भाजपा असली मुद्दे से लोगों को ध्यान भटकने के लिए संसद के अंदर ड्रामा कर रहा है ,लेकिन संविधान बचाने के सवाल पर बाबा भीमराव अंबेडकर के अपमान करने में भाजपा और कांग्रेस दोनों का हाथ है सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करते हुए झारखंड सरकार से दलित अधिकार मंच के सम्मेलन नया विधानसभा के परिसर में बाबा साहेब की मूर्ति लगाने की मांग किया मूर्ति नहीं लगाए जाने पर शीतकालीन सत्र में विधानसभा का घेराव किया जाएगा सम्मेलन में सदस्यता एवं सभी जिलों में सम्मेलन एवं 31 सदस्यों कि राज्य कमेटी का गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष भंते जिनेंद्र कुमार तथागत एवं महासचिव महादेव राम को चुना गया सचिव संतोष अंबेडकर उपाध्यक्ष संतोष रजक उपाध्यक्ष मदन दास सहायक सचिव गणेश दास रामचंद्र सुरेश।सम्मेलन में मुख्य रूप से दलित एक्टिविस्ट भोजा,पराव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक जिला सचिव अजय कुमार सिंह आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पशुपति कॉल, भारतीय खेत मजदूर यूनियन के सचिव इम्तियाज़ खान चतरा के पूर्व प्रत्याशी डोमन भुइया सुरेश भुइया रामचंद्र हेंब्रम सोनिया देवी छाया कॉल राजू दास मनोज कुमार विनोद भारती विष्णु कुमार पवन कुमार छाया कॉल शंभू महली कालेश्वर भोक्ता सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे l