Breaking News

सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र का असामयिक निधन

रजरप्पा(रामगढ़)lकोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के लिए अत्यंत दुखद समाचार मिला।कक्षा सप्तम के छात्र आर्यन कुमार का असामयिक निधन हो गया। इस घटना ने पूरे विद्यालय परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है।आर्यन एक होनहार और प्रिय छात्र था, जो अपनी मेहनत और विनम्र स्वभाव के लिए जाना जाता था।विद्यालय के प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा आर्यन का निधन हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है। उसकी यादें हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी।
विद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गयाl जिसमें सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आर्यन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने आर्यन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार इस दुख की घड़ी में आर्यन के परिवार के साथ है।शोकसभा में बच्चूलाल तिवारी,अनिल कुमार त्रिपाठी,देव कुमार,राकेश सहाय,अमरदीप नाथ शाहदेव,इंद्रजीत सिंह,ममता कुमारी,गायत्री कुमारी,ज्योति राजहंस,अंजली,तपन घोषाल,कुंदन मिश्रा,दयानन्द आदि उपस्थित थे।