पतरातू(रामगढ़)lजिला के पतरातू प्रखंड के बलकुदरा छाई डैम के मुद्दे को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में जिला के उच्चाधिकारियों ने पीवीयूएनएल के अधिकारी और ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी समेत गांव के ग्रामीण शामिल हुए। जिसमें बलकुदरा,रसदा, गेग़दा और जयनगर के ग्रामीण शामिल थे। बैठक में बलकुदरा छाई डैम से संबंधित समस्या के निष्पादन की चर्चा की गई। मौके पर रैयतों ने अपनी समस्याओं को अपर समाहर्ता और एसडीएम को जानकारी दी। इस दौरान कुमारी गीतांजलि और एसडीएम अनुराग कुमार तिवारी ने सभी ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना। साथ ही ग्रामीणों की ओर से प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों को जांचने की बात कही। साथ ही समस्या का समाधान निकालने के लिए अंचलाधिकारी और ग्रामीणों को कई निर्देश दिया।
बताया जा रहा है कि एक ओर जहां पीवीयूएन प्रबंधन अपना निर्माण कार्य आगे बढ़ाना चाह रही है। वहीं रैयतों की भी समस्या अपने जगह पर अभी कायम है। बैठक में उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देशित किया है कि इस समस्या का गहन अध्ययन करते हुए इसका समाधान निकालने का प्रयास किया जाए।
मौके पर झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया, सीओ मनोज कुमार चौरसिया, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, एसडीपीओ पवन कुमार, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, पीवीयूएनएल के एचओ एचआर जियाउर रहमान, राजेश डुंगडुंग, संतोष सिंह,पार्षद राजाराम प्रजापति आदि शामिल थे। साथ ही बैठक में विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य नारायण प्रसाद, उदय अग्रवाल सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थेl