Breaking News

गोला प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक ने 5 करोड़ की लागत से बीडीओ,सीओ एवं कर्मचारियों के लिए भवन कार्य का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

गोला(रामगढ़)lजिला के गोला स्थित प्रखंड मुख्यालय परिसर में लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अचलाधिकारी आवास,पर्यवेक्षी आवास,तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग आवास तथा विविध निर्माण कार्य का गुरूवार को भूमि पूजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रामगढ़ विधायक ममता देवी ने पूजा-अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सौजन्य से गोला प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ-सीओ एवं कर्मचारियों के लिए इस योजना की सौगात मिली। हमारी सरकार राज्य के विकास एवं योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन को लेकर कृतसंकल्पित है। महागठबंधन की सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने में लगी हुई है। मैं भी क्षेत्र की समस्याओं को दूर कर जनहित को देखते हुए विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम करूंगी। विधायक ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व मां उग्रतारा कंस्ट्रक्शन रांची के संवेदक संजय सिंह, तस्निफ अहमद एवं विजय सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर गोला सीओ समरेश प्रसाद भंडारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमाल शहजादा, मुखिया जाकिर अख्तर, सतीश मुर्मू, जीतलाल टुडू, मनोज कोटवार, एहतेशामुद्दीन अंसारी, अमित महतो, संजय पटेल, सुनील कुशवाहा, गौरीशंकर महतो, कमलेश महतो, तस्लीम अंसारी, मानिक पटेल, कौशर राजा सहित कई लोग उपस्थित थे।