गोला(रामगढ़)lबहुजन समाज पार्टी रामगढ़ जिला की बैठक दामोदर होटल गोला में आज संपन्न हुआl जिसमें मुख्य अतिथि बसपा के केंद्रीय राज्य प्रभारी डॉ. लाल जी मेधंकर एवं पूर्व प्रभारी पुनीत अंबेडकर उपस्थित रहे।बैठक का आयोजन रामगढ़ से बसपा के पूर्व प्रत्याशी बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने किया। बसपा की इस महत्वपूर्ण बैठक में डॉ लाल जी मेधानकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि बसपा किसी एक जाति की पार्टी नहीं है। बसपा पूरे बहुजन समाज की पार्टी हैlजिसमें दलित,आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक सम्मिलित माने जाते हैं। इन चार वर्गों के लोगों को “बहुजन” कहा जाता है अर्थात बसपा इन सभी चार वर्गों को सम्मिलित करके एक आधार निर्मित करती है। जबकि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बहन कुमारी मायावती ने जब उन्होंने उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी तो उन्होंने नारा दिया था “सर्वजन हिताय, सर्जन सुखाय” अर्थात बसपा सर्व समाज को साथ लेकर के चलती है। सर्व समाज के लोगों को संगठन में स्थान देती हैl सर्व समाज के लोगों को टिकट देती है और अपना सांसद, विधायक बनाने का प्रयास करती है। उत्तर प्रदेश में चार बार बनी बसपा की सरकार के दौरान सभी वर्ग, सभी धर्म, सभी संप्रदाय के लोगों को भागीदारी दी गई। उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास बहन जी ने किया। रामगढ़ विधानसभा पूर्व प्रत्याशी बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने बहन जी के द्वारा किये गयेl उन कार्यों को बताया और रामगढ़ जिला के इस बैठक में कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अब हमारे पास 5 वर्ष का टाइम है, हम मजबूत संगठन का निर्माण करेंगे। हम मिशनरी लोगों की तलाश करेंगे, हम एक आधार तैयार करके फिर बसपा को मजबूत करेंगे। बहन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत करेंगे। युवा टाइगर ने आश्वासन दिया कि मैं तन मन धन का सहयोग करके जिला में बसपा को खड़ा करूंगा और एक मजबूत व विस्तृत संगठन का निर्माण करूंगा मौके मुरली राम,आसित करमली, धीरन महतो, जोगेंद्र महतो, रंजीत करमाली, अजय कुमार, अजय महतो अन्य लोग मौजूद थेl