रामगढ़lआज 19 दिसंबर को 17 दिसंबर से प्रारंभ हुए वार्षिक खेलकूद का समापन समारोह संपन्न हुआ। आज के समापन समारोह में मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि बंशीधर गोप (वरिष्ठ अधिवक्ता सह समाजसेवी), विद्यालय के सचिव विमल किशोर जाजू एवं सह-सचिव अशोक अग्रवाल उपस्थित थे। सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात विद्यालय की बच्चियों के द्वारा आकर्षक योगा का प्रदर्शन किया गया। अतिथियों एवं सैकड़ो की संख्या में उपस्थित अभिभावकों के समक्ष लड़के एवं लड़कियों का 200 मी का रिले रेस, टग ऑफ वार एवं 200 मी का रेस (लड़का) का फाइनल संपन्न किया गया एवं अतिथियों के कर कमलो से सभी विजयी प्रतिभागियों के बीच मेडल एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। आज के दिन अभिभावकों की संख्या उत्साहवर्धक रही। सभी विजेताओं का समूह फोटो लिया गया।
समापन समारोह के अंत में विद्यालय के झंडे को उतारा गया एवं सामूहिक राष्ट्रगान के साथ समापन समारोह का अंत किया गया। विद्यालय के उपाध्यक्ष महोदय के साथ-साथ सभी उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की खेलकूद में संलिप्तता की सराहना की तथा सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने भी आज के समापन समारोह पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी बच्चों, शिक्षक- शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं संबंधित अभिभावकों को वार्षिक खेलकूद समारोह की सफलता पर शुभकामनाएं दी।