Breaking News

विधायक ने कब्रिस्तान के चाहरदिवारी एवं सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया

गोला(रामगढ़)l जिला के गोला प्रखण्ड के बरियातू गांव में कब्रिस्तान का चाहरदीवारी व सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास रामगढ़ विधानसभा की विधायक श्रीमती ममता देवी ने किया है l साथ ही कहा की क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से होगाl क्षेत्र की जनता के लिए हर समय खड़ी रहूंगीl यह कार्य झारखण्ड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा हैl सरकार हर समय विकास की कार्य के लिए तेजी से कार्य कर रही हैl
मौके पर रामगढ़ विधानसभा कांग्रेस पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो बेटूलकला के मुखिया जाकिर अख्तर, सुनील राज चक्रवाती, मनोज पुझर,बासुदेव प्रसाद, कारू मिया, एनामुल अंसारी, बसरूदीन अंसारी, नारियाल बाबा, खुर्सिद अंसारी यूसुफ सज्जाद आफताब सलीम हबीब गौरीशंकर महतो कमलेश कुमार महतो तस्लीम अहमद सगीर सहित कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकरी गण शामिल थेl