Breaking News

विदेशी फंडिंग नहीं बल्कि सहयोग राशि : टाइगर जयराम महतो

रामगढ़lझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा की पार्टी के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो के ऊपर विदेशी फंड को लेकर जो आरोप लगाया जा रहे हैंlवह विदेशी फंडिंग नहीं बल्कि सहयोग राशि हैl इस मामले में टाइगर जयराम महतो ने कहा कि हमारे भारत में रहने वाले लोग पूरी दुनिया में कहीं भी रहते होंगेlउन्होंने ही ₹50-1000/- कलेक्शन करके भेजे हैंl इस विषय को मैंने कभी छुपाया नहीं हैl हमारे बहुत सारे मित्र, गांव के लोग कुवैत, मलेशिया, इंडोनेशिया सऊदी अरब समेत 18 देशों में रहते हैंlकिसी ने 500,किसी ने 10000,किसी ने 15 000 ,तो कहीं से सामूहिक संग्रह करके सहयोग राशि भेजी हैlयह सच है इससे हम कहीं भागेंगे क्यों l टाइगर जयराम महतो ने कहा है की चुनाव आयोग की टीम आए और जांच करें मैं सारे खाते को सार्वजनिक कर दूंगा! जिन-जिन लोगों ने हमें चंदा दिया है ,सहयोग दिया हैl सभी से कॉल ,वीडियो कॉलिंग से बात भी करवा देंगेl