Breaking News

जिला पंचायती राज कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

10 जनवरी को जिले के अलग-अलग प्रखंडों में 47 पंचायत ज्ञान केंद्रों का एक साथ होगा शुभारंभ,उपायुक्त ने दिया आदेश

रामगढ़lजिला पंचायती राज कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से पंचायती राज कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों, संचालित योजनाओं आदि की जानकारी उपायुक्त, विकास आयुक्त सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों को दी गई।
पंचायत सुदृढ़ीकरण योजना के तहत जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्थित पंचायत भवनों में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए संतोष जनक कार्य नहीं किए जाने वाले पंचायतों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय करते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्थित कुल 47 पंचायत में नवनिर्मित पंचायत ज्ञान केंद्र की जानकारी देने के क्रम में उपायुक्त द्वारा सभी 47 पंचायत ज्ञान केंद्रों का उद्घाटन एक साथ 10 जनवरी 2025 को करने का निर्देश दिया गयाl वहीं उनके द्वारा पंचायत ज्ञान केंद्र का व्यापक प्रचार प्रसार कर स्थानीय विद्यार्थियों को इससे लाभवांवित करने का निर्देश दिया गया।
डिजिटल पंचायत योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पंचायत भवनों के माध्यम से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित निर्गत किए जाने वाले अन्य दस्तावेजों को लेकर डिजिटल पंचायत योजना का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
15 वे वित्त आयोग के तहत हो रहे कार्यों के संबंध में उपायुक्त ने टाइड एवं अनटिल्ड फंड के तहत ली गई योजनाओं एवं उनके तहत पूर्ण किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।