रामगढ़lभाकपा-माले के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कामरेड विनोद मिश्रा के 26 वें स्मृति दिवस एवं कामरेड विनोद बिहारी महतो के 33 वें स्मृति दिवस पर रामगढ़ प्रखंड के हेसला (महुआटांड) में पार्टी सदस्यों एवं समर्थकों की उपस्थिति में दिवगंत कामरेडों का स्मृति दिवस मनाया गया।
चित्र पर माल्यार्पण भाकपा-माले जिला कमिटी सह रामगढ पार्टी कमिटी सदस्य कामरेड विजेन्द्र प्रसाद के द्वारा किया गया। 1मिनट के मौन श्रद्धांजलि के साथ ही केन्द्रीय कमिटी की आह्वान और संकल्प पत्र का पाठ किया गया।
कामरेड विनोद मिश्रा ने कहा था कि इतिहास में बड़े- बड़े मुद्दे -सवाल सड़कों की लड़ाईयों से हल होते हैं।यह बात कामरेड वीएम ने दिसम्बर 1998 में पार्टी की सेन्ट्रल कमिटी को अपने अंतिम नोट में याद दिलाई थी।उस समय उन्होंने युवा कम्युनिस्टों से अपील की थी कि वे चौतरफा पहल करें और उस फासीवादी खतरे के खिलाफ लड़ाई तेज करें।जो तब अपना सिर उठाना शुरू कर चुका था। क्रान्तिकारी मार्क्सवाद के लाल झंडे को मजबूती से बुलंद करने वाली एक मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी, ग्रामीण गरीबों का शक्तिशाली आन्दोलन,और भगवा साजिश के खिलाफ हर क्षेत्र में पहल-इन प्रमुख चुनौतियों को कामरेड वीएम ने अपने अंतिम नोट में रेखांकित किया था।
स्मृति दिवस के अवसर पर पार्टी सदस्यता भर्ती, पार्टी सदस्यों का नवीकरण,ब्रांच (शाखा),लोकल कमिटी का गठन-पुनर्गठन एवं प्रखंड सम्मेलन फरवरी 2025 तक आयोजित करने पर उपस्थित सदस्यों के बीच चर्चा व तैयारी में जूट जाने का विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में सरयू बेदिया,माथुर राम,विजय प्रजापति,लालकुमार बेदिया,गनेश बेदिया,शैलेन्द्र बेदिया, महादेव राम,छोटन मुंडा,मोदी बेदिया,अनवर अंसारी,रुपलाल बेदिया,बंशी बेदिया,बसंत प्रजापति,केदार बेदिया,टुमन बेदिया,राजू ठाकुर,जोगल बेदिया अन्य दर्जनों लोग शामिल थे।