Breaking News

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

मांडू(रामगढ़)lजिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे के मार्गदर्शन में चलंत लोक अदालत एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना के तहत 18 दिसंबर को सिद्धू कान्हू मैदान, केदला पंचायत भवन, घाटो चौक, एस सी-एस टी विद्यालय माण्डु मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में अभिनव कुमार न्याय रक्षक,अधिकार मित्र अरविंद राम, योगेश्वर कुमार, उपेन्द्र कुमार व अन्य अधिकार मित्रो ने भाग लिया।अभिनव कुमार के द्वारा उपस्थित अनेक लोगों को लोक अदालत, विधिक अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (LADC) का भी विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगो को दिया । इन्होंने बताया की LADC योजना का उद्देश्य सभी नागरिकों को न्याय उपलब्ध कराना है, चाहे वे आर्थिक रूप से सक्षम हों या नहीं। यह प्रणाली गिरफ्तारी से पहले, रिमांड और बेल की प्रक्रिया से लेकर अपील तक, निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करती है।
बच्चो को संबोधित करते हुए बताया गया की बच्चो को अपने माता पिता के बातों का साथ-साथ अपने शिक्षको के बातों का अपने जीवन मे अनुपालन कर वे अपने जीवन को सफल बना सकते हैlअपने जीवन मे नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर सकते हैl बच्चों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया, उन्हे बताया गया की जिस प्रकार संविधान के द्वारा भारत के नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान की गई हैl उसी प्रकार मौलिक कर्तव्य भी बताई गई हैl जिसका अनिवार्य रूप से पालन होना चाहिए।