Breaking News

हनुमान मंदिर सह खोपडिया बाबा धर्मशाला कमेटी ने जताया विरोध

भुरकुंडा। भुरकुंडा बाजार प्राचीन हनुमान मंदिर सह खोपडिया बाबा धर्मशाला मे मंगलवार शाम को मंदिर कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जवाहरनगर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप मांझी ने किया। इस अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व भक्तिभाव धूमधाम से मनाने और 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन आयोजन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक मे मंदिर कमेटी के कई लोगो को रामगढ अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायलय से धारा 144 लगाने को लेकर मिले नोटिस पर भी चर्चा हुई। बैठक मे कहा गया कि खाता 63 प्लाट 767 रकबा 7 डिसमील भूमि प्लाट बताकर सुरेश उपाध्याय द्वारा धारा 144 लगवाने कार्य किया जा रहा है। जिसका मंदिर कमेटी कडा विरोध करता है । बैठक मे कहा गया कि सुरेश उपाध्याय दिग्भ्रमित कर भूमि बताकर दशको से उक्त भूमि पर अवस्थित प्राचीन हनुमान मंदिर सह खोपडिया बाबा धर्मशाला मे धारा 144 लगवाना चाहता है । ताकि मंदिर मे पूजा पाठ के साथ धर्मशाला मे धार्मिक कार्यो पर रोक लगा दिया जाए। बैठक मे मौजूद लोगो ने कडा विरोध करते हुए कहा कि कानूनी नोटिस का जबाब हमलोग भी काननी ढंग से माननीय न्यायलय मे देगे और सुरेश उपाध्याय के सनातन विरोधी मंशा का पर्दाफाश करेगे।
बैठक मे मंदिर कमेटी के प्रदीप मांझी, पंसस प्रतिनिधि रोबिन मुखर्जी, राजकिशोर पांडे, विनय मिश्रा, महेंद्र साव, अमित शर्मा , किशोर कुमार, राजेंद्र रोशन, बिट्टू गुप्ता, अशोक राम, बुधन गोस्वामी, बिल्लू अग्रवाल, संजय सा, सत्यनारायण प्रसाद,अभिषेक मिश्रा, कृष्णा यादव, पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।