Breaking News

जैन समाज ने मनाया आचार्य का जन्म जयंती समारोह

भाव से भव शुद्ध होता है:मुनि श्री सुयश सागर जी

रामगढ़lदिगंबर जैन मंदिर के प्रांगण में मुनि श्री सुयश सागर जी का ससंघ भव्य मंगल प्रवेश सम्पन्न हुआ।मुनिश्री को स्थानीय पंचरत्न चौरसिया कॉम्प्लेक्स के सम्मुख समाज की बड़ी संख्या में भक्तगण एकत्र हुए एवं वही से मुनिश्री को गाजे बाजे के साथ पुरुषों एवं महिलाओं ने सामूहिक नृत्य करते हुए मंगल प्रवेश करवाया गया । मुनिश्री के प्रवेश का स्थानीय लोगों में अत्यंत उत्साह देखा गया । मुनिश्री के नगर भ्रमण के दौरान भक्तगणों ने जगह – जगहों पर मुनिश्री का पाद प्रक्षालन किया एवं उनकी आरती करते हुए मंगल गान गये। मंदिर प्रवेश के बाद मुनिश्री ने अपने मुखारविंद से सभी श्रावकों को धर्मोंपदेश दिया ।
तत्पश्चात जैन भवन में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी का अवतरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मंगला चरण के साथ दिशा पाटनी द्वारा किया गया । दीप प्रज्वलित समाज के पूर्व अध्यक्ष हीरा लाल पाटनी, विजेंद्र जैन,रमेश सेठी, माणिक पाटनी एवं वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र चूड़ीवालव ने किया।आचार्यश्री का चित्र अनावरण श्रीमती अरुणा जैन परिवार एवं इंद्रमणि देवी चूड़ीवाल परिवार द्वारा किया गया l तत्पश्चात मुनिश्री का पाद प्रक्षालन हजारीबाग की जैन महिला समिति द्वारा किया गया एवं शास्त्र भेंट दिगम्बर जैन समाज हजारीबाग द्वारा किया गया ।तत्पश्चात आचार्यश्री एवं मुनिश्री की पूजन की गई । साथ ही , बच्चों एवं महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । संध्या आरती के पश्चात मुनिश्री द्वारा गुरु भक्ति एवं णमोकार चालीसा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न शहरों हजारीबाग, कोडरमा रांची , गोमिया , पेटरवार , साढ़म एवं रायपुर से सभी भक्तिगणो ने आकर अपनी भागीदारी प्रदान की । उक्त जानकारी देते हुए समाज के सचिव योगेश सेठी ने बताया मुनि श्री के आगमन से पूरा समाज भक्तिमय हो गया l उन्होंने समाज के लोगों को राजेंद्र चूड़ीवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र पाटनी, श्रवण जैन,जंबू पाटनी,विकाश रपरिया, अमित जैन, राजेश चढ़ीवाल, दीपक जैन,नितिन पाटनी, राकेश पांड्या, निशा जैन, डॉ शरद जैन, संजय सेठी,पदम सेठी,अशोक सेठी महावीर प्रसाद गंगवाल ,विमल सेठी, अरुणा जैन खुशबू जैन,वीणा जैन अनीता चूड़ीवाल,ममता जैन विकाश सेठी पंकज जैन,अमित पाटनी ,अरविंद सेठी एवं समस्त रामगढ़ जैन समाज का धन्यवाद कियाl जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई।