पतरातु(रामगढ़)lआज 17 दिसंबर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु पवन कुमार के द्वारा ओमप्रकाश जिंदल कम्युनिटी कॉलेज निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,पतरातू रामगढ़ में वहाँ के शिक्षक व छात्रों को साईबर सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गयाl साईबर क्राइम होने पर साईबर टॉल फ़्री नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं की जानकारी देते हुए साइबर अपराध को पुलिस के समक्ष अवश्य प्रतिवेदित कराने का अनुरोध किया गया।