रामगढ़lनगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत मरार सेवटा सांडी तिलैया रांची रोड में काफी दिनों से नगर परिषद द्वारा पेयजल आपूर्ति को बंद कर दी गई हैl जिसको चालू करने के लिए मरार रामाग्लास के लोग विधायक ममता देवी के नेतृत्व में उपायुक्त से मुलाकात किया l जिसमें विधायक ममता देवी ने उपायुक्त से कहा कि पिछले कई दिनों से नगर परिषद के मरार,सांडी, रामाग्लास,रांची रोड, सेवटा आदि के विभिन्न गली एवं मोहल्ले में जलापूर्ति जो पाइप लाइन से सप्लाई हो रही थी एकाएक बंद कर दिया गया हैl कुछ लोगों द्वारा डेढ़ सौ से ₹160 पानी के नाम पर वसूली भी किए हैं जो गलत हैl विधायक ने डीसी साहब से मिलकर अभिलंब बंद जलापूर्ति को चालू करने का आग्रह कियाl जिसमें उपायुक्त चंदन कुमार ने तत्काल नगर परिषद कि मीटिंग कर बंद जलापूर्ति को चालू करने की बात कहा हैl इस मौके पर से वरिष्ठ कांग्रेस से खगेंद्र साव , कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी,केडी मिश्रा,बेदिया कमलेश कुमार महतो, विजय नंदन मिश्रा,संतोष कुमार सोनी आदि लोग उपस्थित थे l