Breaking News

श्री श्याम मंदिर में बाबा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु आमसभा का आयोजन

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 3 से 8 फरवरी तक चलेगा

  • पांच दिवसीय महोत्सव में पूजन,हवन के अलावा प्रतिदिन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

रामगढ़l शहर के नेहरू रोड में स्थित श्री श्याम मंदिर में बाबा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु एक आम सभा का आयोजन किया गया हैl जिसमें शहर के अनेक गणमान्य उपस्थित हुए l इस आम सभा में सभी पदाधिकारीयों सहित ट्रस्टी गण, लाइफ मेंबर, भू दाता, दानदाता एवं अनेक श्याम भक्तों में पूरे मनोयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया l प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया गया l 3 फरवरी से आरंभ होकर 8 फरवरी 2025 तक आयोजित इस समारोह में पंचदिवसीय विधिवत पूजन हवन के अलावा प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे l अध्यक्ष सांवर कुमार अग्रवाल ने सभी भक्तों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्षों से श्री श्याम भक्तों को बाबा के आगमन की प्रतीक्षा थीl वह स्वप्न अब साकार होने का सुअवसर आ गया है l अब हमारे श्याम सरकार मंदिर में विराजमान होंगे l श्याम बाबा के साथ विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान एवं श्री बालाजी महाराज प्रतिष्ठित होंगे l
इस अवसर पर सचिव अनिल कुमार गोयल ने सबका अभिनंदन करते हुए प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी l उन्होंने बताया कि 21 जनवरी 2025 को श्री श्याम ज्योत लाने के लिए शिव कुमार अग्रवाल के सानिध्य में नेहरू रोड मंदिर प्रांगण से खाटू धाम की ओर प्रस्थान करेंगे l 28 जनवरी 2025 को बाबा की श्री श्याम ज्योत खाटू नगरी से गाजे बाजे एवं भजन कीर्तन के साथ रामगढ़ लाई जाएगी l 3 फरवरी 2025 को दामोदर नदी से कलश यात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा l बनारस के प्रतिष्ठित आचार्य लोकेंद्र शर्मा जी के साथ सूरजगढ़ राजस्थान के हजारीमल जी के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का संचालन होगा l

4 फरवरी 2025 को सुंदरकांड का पाठ, 5 फरवरी 2025 को श्री श्याम ज्योत पाठ, 6 फरवरी 2025 को नगर भ्रमण शोभायात्रा निकलेगी l 7 फरवरी 2025 को श्री श्याम प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा सुबह शुभ मुहूर्त 11:20 से 12:40 के मध्य की जाएगी l अटूट भंडारा प्रसाद भजन कीर्तन एवं बाबा के दर्शन हेतु भव्य सिंगर के साथ पट खोल दिए जाएंगेl ताकि सभी भक्त दर्शन का लाभ ले सकें बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के तत्काल बाद 8 फरवरी 2025 को प्रथम एकादशी कीर्तन का आयोजन भव्यता के साथ किया जाएगा l बाबा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु बाबा के खजाने के विशेष कूपन जारी किए गए हैं l मंदिर कमेटी से संपर्क कर भक्त उसे प्राप्त कर सकते हैं l
भवन निर्माण मंत्री रमेश अग्रवाल ने जानकारी दी की मंदिर के साथ धर्मशाला का भी निर्माण किया गया हैl जिसमें लिफ्ट की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी l इस मंदिर निर्माण के कार्य में रमेश अग्रवाल पिछले 10 वर्षों से दिन रात लगे हुए हैं l ट्रस्ट परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्याम परसरामपुरिया ने आए सभी श्याम भक्तों का धन्यवाद किया l हमारे रामगढ़ शहर के प्रतिष्ठित एवं ट्रस्ट परिवार के मार्गदर्शक एवं हमारे अभिभावक कमल बगड़िया ने गर्म जोशी के साथ मंच का संचालन किया l