रामगढ़lपरम पूज्य चर्या शिरोमणि 108 श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य एवं वात्सल्य रत्नाकर 108 श्री सुयश सागर जी मुनिराज का रामगढ़ की पावनधरा पर 18 दिसंबर को प्रातः 7:00 बजे होने जा रहा है। इसी दिन हमारे परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी मुनिराज का अवतरण दिवस भी हैl जिसका भव्य आयोजन गुरुदेव के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम में गुरुवर के मंगल प्रवेश के पश्चात प्रवचन एवं आहारचर्या होगी। पुन: दोपहर 01:00 बजे से गुरुवार के सानिध्य में आचार्य गुरुवर विशुद्ध सागर जी तथा मुनिश्री सुयश सागर जी का पूजन ,पाद प्रक्षालन, चित्र अनावरण, शास्त्र भेंट तथा बाहरी आगंतुकों का अभिनंदन किया जाएगा । इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
सायं काल महाआरती के पश्चात गुरु भक्ति एवं णमोकार चालीसा गुरुदेव द्वारा कराई जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए रामगढ़ जैन समाज के सचिव योगेश सेठी ने समाज के सभी सदस्यों से उपरोक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में धर्म लाभ लेने की अपील की समाज के सभी सदस्य उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिया पूर्ण प्रयासरत हैl