Breaking News

संभलपूरिया घासी समाज झारखंड की बैठक 22 दिसंबर को

भुरकुंडा। संभलपूरिया घासी समाज झारखंड की बैठक 22 दिसंबर को भुरकुंडा पंचायत भवन में आयोजित किया जाना है जिनको लेकर एक अहम बैठक 3 बजे भुरकुंडा पंचायत भवन में एक बैठक किया जाएगा।जिसमें रामगढ़ जिला के सभी सदस्य शामिल होंगे । बैठक में समाज को कैसे मजबूत बनाना है।इसको लेकर चर्चा किया गया। बैठक को सफल बनाने में सभी योगदान दे ताकि समाज कैसे आगे चले। मौके पर निवेदक जगू घासी, रविदीप, विजय कुमार, रंजीत, दीप छुननू, सागर, सुरज कुमार, सतिश सागर,बजरग कुमार आदि मौजूद थेl