Breaking News

उद्घाटन के पूर्व ही धंसने लगा पुल व पीसीसी पथ

बरकाकाना (रामगढ)l रामगढ़ नगर परिषद द्वारा क्षेत्र को लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने को लेकर विभिन्न तरह की योजनाएं धरातल पर उतरने का प्रयास किया जाता रहा है। जिसे लेकर नगर परिषद द्वारा लाखों रुपया आवंटन किया जाता है। नगर परिषद के अधिकारी व संवेदकों के बीच मधुर संबंध होने के कारण गुणवत्ता विहीन कार्य करवा कर सरकारी राशि का बंदर वाट कर दिया जाता है। कुछ इसी तरह का मामला रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 में देखने को मिला। जहां लाखों रुपए की लागत से पीसीसी पथ, नाली व पुलिया का निर्माण कराया गया था। इस संबंध में जानकारो द्वारा बताया गया कि उक्त पीसीसी पथ, नाली व पुलिया का निर्माण राजेश कुमार साव नामक संवेदक द्वारा कराया गया। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नगर परिषद द्वारा गुणवत्ता की जांच किया बगैर ही संवेदोंक को राशि की भुगतान कर दी गई है। जबकि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब तक विधिवत उद्घाटन भी नहीं की गया है। वही रामगढ़ नगर परिषद के दस्तावेजों में उक्त निर्माण कार्य का उद्घाटन दिखा दिया गया है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने के कारण ही फूल धंसने की कगार पर पहुंच चुकी है। पुल के ऊपरी भाग पर एक बड़ा सा गड्ढा बन गया है। जो कभी भी किसी बड़े दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।