रामगढ़ l राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में चल रहे 10 दिवसीय सीएटीसी कैंप का समापन 16 दिसंबर 2024 को हुआ। समापन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह एवं सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।एनसीसी कैडेट्स ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद -विवाद,भाषण एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल एंटोनी हेनरी सेलवम ने 10 दिवसीय सीएटीसी कैंप का विस्तार पूर्वक जानकारी दीlउन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल ड्रेस का पहनना ,फायरिंग हथियारों की जानकारी, मैप का पढ़ना,शारीरिक विकास ,व्यक्तिगत विकास एवं आध्यात्मिक विकास का पाठ पढ़ाया गया साथी ही एनसीसी कैडेट्स को एकता अनुशासन एवं युद्ध कौशल का प्रशिक्षण भी दिया गया।सूबेदार मेजर जगदीश चंद्र ,ट्रेनिंग जेसीओ नायब सूबेदार सुरेंद्र चंदेल एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ अमन वर्मा , सीटीओ दीपक सारण ,पूनम प्रभा एवं सभी पी आई स्टाफ की मुख्य भूमिका रही।
एनसीसी के सभी पदाधिकारियों
ने राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह एवं प्रबंधन के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता कैडेट्स को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और राष्टगान गाकर कार्यक्रम समापन हुआ।