Breaking News

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

रजरप्पा(रामगढ़)lजिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे के मार्गदर्शन में आज चितरपुर प्रखंड के बड़की पोना दुर्गा मंदिर के सामने चलंत लोक अदालत द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के न्याय रक्षक राम जी, अधिकार मित्र विनोद कुमार, दुर्गेश कुमार, और आकाश कुमार ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को विभिन्न कानूनी अधिकारों, राष्ट्रीय लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना के उद्देश्य पर न्याय रक्षक राम जी ने विस्तार से बताया कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल (LADC) योजना का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित लोगों को, निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना है।
यह योजना निम्नलिखित लोगों को लाभ प्रदान करती है:
महिलाएं,बच्चे,वरिष्ठ नागरिक, अनुसूचित जाति/जनजाति के लोग,कारावास में बंद व्यक्ति,₹3 लाख से कम वार्षिक आय वाले लोग
इस योजना के तहत किसी भी आपराधिक मामले में निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती हैlजिसमें जमानत प्रक्रिया, गवाही, बहस, और अपील तक की सेवाएं शामिल हैंl राम जी ने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य लंबित आपराधिक मामलों का शीघ्र समाधान करना है। LADC योजना के तहत नियुक्त वकील (न्याय रक्षक) वाद से संबंधित सभी कार्य निशुल्क करते हैं, जिससे हर नागरिक की न्याय तक पहुंच सुनिश्चित हो सके।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक बताया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़, इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में न्याय और अधिकार की समझ को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।