Breaking News

सेना राष्ट्र का गौरव : नरेश यादव

पतरातू। पतरातू थर्मल स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हर्षोल्लास के साथ विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त सूबेदार नरेश यादव द्वारा भारत माता, ॐ एवं सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच संचालन एवं अतिथि परिचय विद्यालय के आचार्य उदय मिश्रा के द्वारा किया गया। सूबेदार नरेश यादव 28 वर्षों तक सेना में काम करने के पश्चात सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में एनटीपीसी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि सेना राष्ट्र का गौरव है। विजय दिवस न केवल 1971 में हुए युद्ध में विजय को याद दिलाता है बल्कि भारत के विदेश नीति एवं वसुधैव कुटुंबकम को भी दर्शाता है। इस युद्ध में भारत के नेतृत्व ने न केवल बांग्लादेश के रूप में नए देश को जन्म दिया बल्कि पाकिस्तान के 93000 से भी अधिक सैनिकों को आत्मसमर्पण करवा कर अपनी शक्ति का परिचय दिया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन सेना की नींव है परंतु यह छात्र जीवन के लिए भी उतना ही जरूरी है। बिना अनुशासन किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सूबेदार नरेश यादव, प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक एवं अन्य आचार्यगण उपस्थित थे।