Breaking News

अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की बैठक संपन्न

रामगढ़lआज अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ऐपवा रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक रामगढ़ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता -सुनीता सोरेन और संचालन नीता बेदिया ने की तथा बैठक में कांति देवी, जयंती देवी, सोनी कुमारी अन्य उपस्थित थे।
बैठक से लिए गए फैसले –
आज 16 दिसंबर दिल्ली निर्भया बलात्कार कांड की बरसी है और ऐपवा केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर 14 दिसंबर को अभया से 16 दिसंबर निर्भया तक की याद में कार्यक्रम के आलोक में यह बैठक आयोजित की गई । निर्भया बलात्कार कांड के बाद केन्द्र सरकार ने निर्भया फंड और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर जारी फंड का अधिकांश प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर पोस्टर, बैनर पर खर्च होता है। कई जिलों में इस्तेमाल न होने के कारण यह फंड लौट जाता है। वर्मा कमीशन के बहुत सारे सुझावों को अबतक लागू नहीं किया गया है। महिला हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और इस पर सरकार का रवैया निहायत महिला विरोधी है। ऐपवा मांग करती है कि निर्भया फंड के तहत लड़कियों को पढ़ाई, सुविधाएं, सुरक्षा की गारंटी करने में खर्च किया जाए।