भुरकुंडा। रविवार साप्ताहिक बाजार में दूर दराज से आए गरीब दातुन पत्तल बेचने वाले अत्यंत गरीब परिवार को बड़ते ठंड को देखते हुए लगभग 100 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मंच लगातार 9 वर्षों से भोजन सेवा भी कराते आ रही है। आगे भी भोजन सेवा के साथ कंबल का वितरण किया जाएगा एवं इस पुनीत कार्य में मंच के अध्यक्ष डब्ल्यू सिंह उमाशंकर जायसवाल गिरधारी गोप प्रेम साहू दिलीप गंजू रिंकू बर्नवाल उदयभान दुबे कारू यादव लखन राम लालू उरांव इम्तियाज अली मोहम्मद शाहिद अशोक झा इत्यादि समाज सेवी उपस्थित थे।