Breaking News

कस्तूरबा इंटर महिला कॉलेज के व्याख्याता और कर्मचाररियों ने विधायक का किया अभिनंदन

रामगढ़l कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय रामगढ़ के व्याख्याता और कर्मचारियों ने आज रविवार को गोला स्थित विधायक ममता देवी के कार्यालय पहुंचकर उनका स्वागत कियाl विधायक से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी l इस मौके पर विधायक ममता देवी और कॉलेज के व्याख्याता और कर्मचारियों के बीच कॉलेज को लेकर चर्चा भी हुईl इस मौके पर महाविद्यालय की प्रो मधु सिंह,सोमा पांडे,शाहिदा खातून,प्रिया रानी, गोविंद झा,स्नेहा प्रसाद,शशि कुमार,नीलिमा झा आदि मौजूद थीl