Breaking News

किसानों के सशक्तिकरण और उनकी उपज को उचित मूल्य दिलाने के प्रति सरकार है कटिबद्ध

रजरप्पा(रामगढ़)। जिला के दुलमी प्रखंड बुध बाजार सिरु में धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधिवत शुभारंभ बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, मुखिया वीणा देवी, पंचायत समिति सदस्य सुनिता देवी द्वारा फीता काटकर किया गया। बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण और उनकी उपज को उचित मूल्य दिलाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र क्षेत्र के किसानों के लिए लाभकारी साबित होगा, जिससे उन्हें अपने धान को सही समय पर उचित दाम पर बेचने की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर किसानों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अधिप्राप्ति प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाया जाएगा, ताकि सभी किसान आसानी से इसका लाभ उठा सकें। शुभारंभ के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने केंद्र के सफल संचालन की कामना की और किसानों के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।मौके पर पैक्स अध्यक्ष दिनेश चौधरी, अनिल कुमार, डबलू कुमार, शंकर कुमार, नौशाद अंसारी व कई किसान मौजूद थे।