Breaking News

ब्रह्मपुत्र मेटललाइक्स लिमिटेड में कार्यरत मजदूर के निधन पर मिलेगा 15 लाख रुपए मुआवजा

गोला(रामगढ़)lजिला के गोला के कामता में स्थित ब्रह्मपुत्रा मेटलाइक्स लिमिटेड में बड़की कोइया निवासी पोदो महतो पिता-दीनू महतो श्री श्याम इंटरप्राइजेज के अंतर्गत लॉडर हेल्पर के पद पर कार्यरत थे । दिनांक 08 दिसंबर को काम करने के दौरान जल गए थेlउनका इलाज रांची देवकमल अस्पताल में चल रहा थाl इलाज के दौरान दिनांक 14 दिसंबर को 01:00 AM में मृत्यु हो गई।
मृत्यु के बाद श्री श्याम इंटरप्राइजेज कें द्वारा मुआवजा के रूप में 1500000/ – (पंद्रह लाख) रुपया तय हुआlविधायक श्रीमती ममता देवी रामगढ़, पूजा कुमारी वर्मा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य समाजसेवी के उपस्थिति में तय हुआ हैं। श्री श्याम इंटरप्राइजेज के अंतर्गत एक स्थायी नौकरी देने पर सहमती बनी है।
अगर इनका बेटा 21 वर्ष बालिग होने पर मां के स्थान पर काम कर सकता हैlबीमा राशि भी दी जाएगी जो होगा मौके पर थाना प्रभारी कम्पनी के एच आर जिला परिषद् सदस्य एवं तमाम राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे।