Breaking News

कड़ाके की ठंड के बावजूद मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मिलने पहुंच रहे लोग

रजरप्पा(रामगढ़)lकड़ाके की ठंड के बावजूद आज रविवार की सुबह 6 बजे से अपने मुरुबंदा आवास में मंत्री,पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद तथा मद्द निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद जनता से मिल रहे हैंlसमस्याओं को सुन रहे हैं और निस्तारण पर बल दे रहे हैं। पहुंचने वाले फरियादियों और अन्य लोगों के लिए आवास में अलाव की व्यवस्था से लोग राहत भी महसूस कर रहे हैं। बड़ी संख्या में गोमिया सहित राज्य के विभिन्न जगहों से लोग पहुंच रहे हैंl बुके भेंटकर, शॉल ओढ़ाकर और पेंटिंग तथा किताबें भेंटकर योगेंद्र प्रसाद को मंत्री बनने की बधाई, शुभकामनाएं देते हुए अभिनंदन कर रहे हैं।