Breaking News

विधायक ममता देवी ने गोला में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया

गोला(रामगढ़)lजिला के गोला प्रखंड कार्यालय परिसर में गोला पैक्स का धान अधिप्राप्ति केंद्र खोला गयाl जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा की विधायक श्रीमती ममता देवी शामिल हुईl फीता काटकर केन्द्र का उद्धघाटन कियाl डीएसओ रामगढ़ रंजिता टोप्पो, गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा, व गोला पैक्स के अध्यक्ष नौसाद सहजादा ने बुके देकर स्वागत कियाl मौके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल शहजादा प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी युवा नेता अमित महतो कमलेश कुमार महतो दिलीप प्रसाद उपेंद्र गोस्वामी मोहम्मद शाहिद मोहम्मद तौकीर अल्ताफ शहजादा सहित किसान लोग शामिल थेl