रामगढ़lआज दामोदर नदी बचाओ संघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक दामोदर नदी छठ घाट मैं संपन्न हुईl बैठक की अध्यक्षता समिति के दामोदर नदी बचाओ संयोजक राजेश ठाकुर ने किया बैठक में दामोदर नदी के दिन प्रतिदिन दामोदर नदी का जल दूषित होते जा रहा हैl दामोदर नदी के जमीन भी अतिक्रमण किया जा रहा हैl दामोदर नदी में शहर के सभी नालियों का गंदा पानी नदी में मैं जमा हो रहा हैlइससे पानी जहरीला हो चुका हैlइसको देखते हुए आज रामगढ़ शहर की युवाओं ने दामोदर बचाओ रामगढ़ बचाओ का नारा देते हुए रामगढ़ शहर एक मुहीम चलाया जाएगाl श्री ठाकुर ने बताया कि रामगढ़ शहर में दिन प्रतिदिन शहर को गंदगी एवं प्रदूषित किया जा रहा हैl रामगढ़ शहर वासियों को प्रदूषण वाला हवा मिल रहा हैl शहर में तरह-तरह की बीमारियों से लोग ग्रस्त हैंlसंयोजक राजेश ठाकुर आगामी बैठक में दामोदर नदी बचाव एवं प्रदूषण के खिलाफ रामगढ़ शहर नदी किनारे फैक्ट्री से प्रदूषण से त्राहिमाम हैlलोग आंदोलन चलता रहेगाl बैठक का संचालन अनिल रजक ने कियाl इस बैठक शशि शेखर सिंह तुलेश्वर पासवान रुपेश सोनी पिंटू सौरभ ठाकुर अनिल रजक ओम प्रकाश रजक बीटू सोनी रिसाव राज जीतन कुमार हस्ताक्षर अभियान शुरुआत की गई यह अभियान 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगाआदि उपस्थित थेl