रामगढ़। शहर के नईसराय में माइंस रेस्क्यू के समीप आई मैजेस्टिक एपल का शोरूम का उद्घाटन जिला के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने फीता काटकर व दीप प्रवाजलित तथा केक काटकर किया। मौके पर आई मैजेस्टिक एपल स्टोर के संचालक हिमांशु खंडेलवाल व कंपनी बिजनेस हेड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रामगढ़ जिला कोयलांचल में पहली बार एप्पल स्टोर का शोरूम खोला गया है। हमारे दुकान में एपल का आई फोन, आई पैड, मैक बुक, एपल वॉच, एयर पोर्ट सहित एप्पल के सभी एसेसरीज उपलब्ध हैं। साथ ही साथ सेल के साथ सर्विस की सुविधा ग्राहकों को मिलेगा। ग्राहकों को उद्घाटन के उपलक्ष्य में पहले दिन 30 ग्राहकों को एप्पल आई 15 के साथ एपल का एयर पॉट्स फ्री मिलगा, और एप्पल आई पैड के साथ एपल पेंसिल फ्री मिलेगा। ग्राहक एप्पल का कोई भी मोबाइल आसान किस्तों में ले सकते है ये सारी सुविधा एक ही स्टोर पर उपलब्ध है। मौके पर रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, डॉक्टर गीता सिन्हा मानकी, बबन, सनोज राय, नीरज कुमार, पंकज सिंह, रॉकी रंधावा, शकील, इम्तियाज आदि उपस्थित थे।