Breaking News

स्कूली छात्राओं से छेड़खानी मामले में मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश

  • छेड़खानी करने वालों पर जल्द कार्रवाई हो
  • हिंदपीढ़ी के फिरोज अली ने की छात्राओं से छेड़खानी

रांची l राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गंभीर हैं। उन्होंने रांची पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द छेड़खानी करने वालों पर कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस जांच में जुटी गई है और हर पहलू की जांच की जा रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
यह है मामला:कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ सीसीटीवी में कैद छेड़खानी का वीडियो वायरल होने पर मुख्यमंत्री ने सख्ती से कार्रवाई कर जल्द सूचित करने का आदेश रांची पुलिस को दिया है।

सूचना देने वाले को मिलेगा 10 हजार इनाम

रांची के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में रांची पुलिस एक्टिव हो गई हैl छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले वाले व्यक्ति की पुलिस ने पहचान कर ली हैlजिसका नाम फिरोज अली हैlवह हिंदपीढ़ी के नाला रोड के गली नंबर आठ का रहने वाला हैl पुलिस को फिरोज अली के बारे में जो सूचना देगाlउसे दस हजार रूपया इनाम दिया जाएगाl सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगाl