रामगढ़lआज 14 दिसंबर को श्री कृष्ण विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी और अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ स्वागत गीत के साथ किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्धघाटन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने फीता काटकर किया। इस प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केंद्र बने रहें। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य विजय तिवारी ने बताया कि ऐसे प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाए। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), सचिव विमल किशोर जाजू, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, अन्य अतिथि के रूप में आशा जाजू, अदिति जाजू, सुश्री श्रेया जाजू और राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षक विकास कुशवाहा, राजीव कुमार, सुनील कुमार तथा सैकड़ो की संख्या में अभिभावकों ने बच्चों के द्वारा बनाए गए तमाम मॉडलों का निरीक्षण किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपोलो लाइट, सड़क सुरक्षा, एल्गी फायर प्यूरीफायर, लाईफाई तकनीक, स्वचालित प्रणालियों, जल संरक्षण, भूकंप, वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली, आधुनिक सिंचाई पद्धति, डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के बीच वैज्ञानिक सोच विकसित होती है और उन्हें अपनी वैज्ञानिक सोच को धरातल पर उतारने और बनाने का अवसर मिलता है। आज के प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बालवाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्राकृतिक वस्तुओं (फल एवं सब्जी) का प्रदर्शन रहा। छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्जियों का चित्र बनाकर आगंतुको एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।