रामगढ़ l सिविल सर्जन रामगढ़ के निर्देश पर आज 14 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग रामगढ़ के द्वारा स्वास्थ्य शिविर, व्यवहार न्यायलय रामगढ़ में आयोजित किया गयाl जिसमें कुल 145 मरीजों को निःशुक्ल स्वास्थ्य सेवा दिया गयाl जिसमें मधुमेय, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, सिकल सेल एनेमिया, बलगम (टी०बी०) इत्यादि का निःशुक्ल जाँच किया गया साथ ही सभी मरीजों को चिकित्सकों के द्वारा सलाह के अनुसार निःशुक्ल दवा उपलब्ध कराया गया। इस दौरान डॉ मयंक, डॉ सुरज गुप्ता, डॉ दिप्ती नरायण रानी, आलोक कुमार (पीएचएम) श्रीमति प्रिया कुमारी, (जीएनएम), सुश्री राजलक्ष्मी कुमारी, (जीएनएम), अनुप कुमार, (फार्मास्टि), अमर कुमार (एलटी), रंजीत कुमार बेदिया, (Computer Operator श्रीमति रीना कुमारी (ANM), श्रीमति दूसुमनी कुमारी (ANM), श्रीमति दीपीका कुमारी (BTT) एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।