Breaking News

168 किसानों को आत्मा योजना के अंतर्गत वितरित किया बीज एवं दवा


चरही(हजारीबाग)l जिला के चूरचू मुख्यालय मे आत्मा योजना के अंतर्गत बीज उत्पादन के लिए कृषकों को बीज एवं दवाइयां निशुल्क बांटी गई दलहन और तेलहन को बढ़ावा देने के लिए बीज वितरण किया गया इस व्यवस्था में अध्यक्षता चूरचू प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक चूरचू प्रखंड कृषि पदाधिकारी काशीनाथ गुप्ता बीटीम नकुल कुमार उपस्थित रहे जिसमें चना सरसों मसूर बीज वितरण किया गया लाभार्थी किसानों ने बताया कि हमको जो दवाइया और बीज मिला है इसको हम सही रूप से उपयोग करेंगे वही बम नकुल कुमार ने किसानों को समझाते हुए बताया कि किसानों को बीज एवं दवाइयां वितरण किया गया है यहां पर जितने भी किसान आते हैं उन्हें खाद एवं बीज दिया जा रहा है जिसको उनकी फसल उगाने में सहायता मिल सके और यह बीज जो प्रदान किया जा रहा है बोने वाला बीज को खाए नहीं इससे कई तरह के बीमारी हो सकते हैंl इसे लगे खेत में अच्छी तरह से लगाए युक्त बातें बीटीम नकुल कुमार ने कहींl मुख्य रूप से शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित राम चूरचू प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक उप प्रमुख संजय सिंह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो जयप्रकाश यादव कांग्रेस जिला महासचिव हज़ारीबाग कृषि मित्र नरेश कुमार महतो संतोष बास्के राजेंद्र साव नरेश यादव अशोक महतो संतोष करमाली किसान मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष भोला महतो सीता देवी गंगा प्रसाद इंदिरा उप मुखिया विनोद महतो कमलेश्वर यादव समाजसेवी मुमताजिर अंसारी माया देवी सीता मनी देवी एवं कई लोग उपस्थित थेl