Breaking News

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में स्टीम ब्लोइंग की कमीशनिंग प्रकिया का सफलतापूर्वक समापन

पतरातू(रामगढ़)। पीवीयूएनएल पतरातू में प्रथम इकाई की स्टीम ब्लोइंग प्रक्रिया दो चरणों में सुरक्षा एवम प्रचलन विधि का पालन करते हुए संपन्न की गई। पहला चरण 18.11.24 से 23.11.24 और दूसरा चरण 01.12.24 से 11.12.24 तक पूर्ण किया गया। स्टीम ब्लोइंग एक अति महत्वपूर्ण और औपचारिक प्रक्रिया है, जो इकाई के जीवन काल में केवल एक ही बार की जाती है। यह प्रकिया निर्माण कार्य के दौरान पाइप्स और ट्यूब्स में लगी धूल, जंग और वेल्डिंग के दौरान बचे हुए अवशेष निकलने के लिए की जाती है। इस प्रकिया में स्टीम की गति बढ़ा के उसे पाइप्स और ट्यूब्स से प्रवहित किया जाता है।इस प्रकिया के सफलतापूर्वक समापन के फलस्वरूप पीवीयूएनएल 800 मेगावाट की प्रथम इकाई को जनवरी 2025 माह में विद्युत ग्रीड से जोड़ा जाएगा।