रांची l झारखंड विधानसभा में कांग्रेस ने अपने नेतृत्व में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. कांग्रेस पार्टी ने बेरमो के विधायक अनूप सिंह को विधानसभा में मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. पार्टी ने पॉड़ैयाहट से विधायक प्रदीप यादव के नाम पर मुहर लगा दी है, जिन्हें अब विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो और राज्य के उपाध्यक्ष कमलेश ने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से मुलाकात की. मुलाकात के बाद, प्रदीप यादव का नाम एक बंद लिफाफे में विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया गया, और इस निर्णय को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही, पार्टी ने उप नेता भी चुन लिया है, जिनकी नियुक्ति के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगीl