Breaking News

अपराधियों की धर पकड़ में रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

  • पांडे गिरोह के सदस्यों द्वारा ठेकेदारों से की जा रही रंगदारी की मांग
  • एसपी द्वारा गठित एसआइटी ने चार को किया गिरफ्तार

रामगढ़। एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने गुरूवार को प्रेस वार्ता किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि संगठित आपराधिक गिरोह पांडे गुट के कुछ सदस्यों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में निर्माण कार्य करावा रहे संवेदकों से रंगदारी की मांग की जा रही थी। साथ ही निर्माण कार्य को बंद करने और ऐसा नही करने पर जान से मारने तक की धमकी संवेदकों को दी जा रही थी। एसडीपीओ ने बताया की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसपी अजय कुमार द्वारा खुद से निर्देशित करते हुए संगठित अपराधिक गिरोह पर अंकुश लगाने हेतु बीएनएस के न्यू धाराओं में प्राथमिकी अंकित की गई एवं घटना में शामिल पाण्डेय गिरोह के सक्रिय सदसयों की गिरफ्तारी एवं कांड का उदभेदन के लिए एसडीपीओ रामगढ़ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया। बताया की गठित एसआइटी ने एसपी निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर हिंसक कारवाई को लेकर रेकी करने के लिए जा रहे पांडे गिरोह के सक्रिय सदस्य विक्की कुमार पासवान 2. प्रीतम कुमार एवं 3. अनिकेत कुमार उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया गया । साथ ही इनकी निशानदेही पर पाण्डेय गिरोह के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में पांडे गिरोह के लगभग तीन वर्षों से फरार चल रहे अपराधी बैजू साव को भी गिरफ्तार किया गया है।
कांड का उदभेदन रू 1 रजरप्पा थाना कांड सं0-195/24 दिनाक 10.12.2024 धारा-308(2) /308(3)/111(2) (बी)/111(3) बीएनएस।
रजरप्पा थाना कांड सं0-178/24 दिनांक-07.11.2024 धारा- 308(2)/308(3) बीएनएस ।
रजरप्पा थाना काण्ड सं0- 89/21 दि० 15.07.2021 धारा- 386/420/467/468/471/120दी/34 भा०80वि०।
पतरातु (बरकाकाना) थाना कांड सं0-179/24 दिनांक 03.07.24 धारा-308(2)/308 (3) बीएनएस

बरामद समान की विवरण

मोबाईल दो जिसमें एक वन प्लस एवं एक रिडमी कम्पनी का 2 घटना कारित करने हेतु उपयोग किये गये बुलेट मोटरसाईकिल जेएच-24जे-7488 एवं स्कुटी न०-जेएच02एआर 8776

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

विक्क कुमार पासवान सा०दुसाद मोहल्ला, रामगढ़ थाना जिला- रामगढ़।
प्रीतम कुमार सा० दुसाद मोहल्ला, रामगढ़ थाना$जिला-रामगढ़।
अनिकेत कुमार उर्फ बिल्ला
बैजु साव उर्फ बैजु कुमार साव, पिता स्व० सीता राम साव, ग्राम-झंडा चौक, थाना-जिला-रामगढ़।
छापामारी दल में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पुनि सह रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पाण्डेय,
पुअनि अशोक कुमार रजरप्पा, पुअनि रंजीत महतो, पुअनि ओमकार पाल , रामगढ़ तकनिकी शाखा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।