Breaking News

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत जागरूकता वाहन को उपायुक्त ने किया रवाना

रामगढ़lप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा प्रत्येक व्यक्ति का बीमा सुनिश्चित करने को लेकर बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर व फीता काटकर रवाना किया।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता वाहन के द्वारा अगले 15 दिनों तक जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर लोगों व ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के फायदों, बीमा कराने आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा। उक्त अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप माली सहित अन्य उपस्थित थे।