पतरातू। पतरातू प्रखंड मुख्यालय में नि:शुल्क सामुदायिक एवं आरओ वाटर प्लांट का उद्घाटन रामगढ़ जिला के उपायुक्त चंदन कुमार ने फीता काटकर किया। इसके साथ ही पीटीपीएस कटिया चौक और न्यू मार्केट पतरातु में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल एवं ग्राम पंचायत कटिया के मुखिया किशोर कुमार महतो के हाथों फिता काट कर किया गया। सामुदायिक शौचालय एवं आरओ पानी प्लांट संचालित हेतु श्री फाउंडेशन के द्वारा किया जाएगा वहीं सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गयाlवही राजू जायसवाल ने कहा पतरातू प्रखंड अंतर्गत न्यू मार्केट कटिया पंचायत पीवी यू एन एल और रामगढ़ उपायुक्त के पहल से सीएसआर फंड के तहत निशुल्क शौचालय और आरो पानी प्लांट से 50 पैसे प्रति लीटर पानी उपलब्ध कराया जाएगाl यह मॉनिटरिंग के लिए श्री फाउंडेशन के द्वारा किया जाना यह एक अच्छा पहल हैl आने वाला दिन में अगर यह सक्सेस होती है तो पूरे रामगढ़ जिला ऐसे सिस्टम को लागू किया जाएगाl वहीं मुखिया किशोर कुमार महतो ने कहा की आज हम लोग ग्राम पंचायत कटिया बस्ती के अंतर्गत न्यू मार्केट में दो-दो शौचालय का उद्घाटन कर रहे हैं साथ मैं आरो पानी प्लांट का भी उद्घाटन हुआ और यह शुरुआत है यह योजना से काफी सुविधा जनता को मिलेगी । मुख्य रूप से उपस्थित महाप्रबंधक देव दीप बोस अंचल अधिकारी मनोज चौरसिया अनीता जैन प्रिया नाथ मुखर्जी भाजपा नेता गणेश कुमार ठाकुर पारिजात कुमारी संगीता देवी किरण देवी तेरे देवी सुजीत पटेल उप मुखिया नंदकिशोर महतो गोपाल महतो सनी कुमार श्री फाउंडेशन से परवीन प्रवीण कुमार राजेंद्र कुमार गोपाल कृष्ण रंजीत कुमार जनार्दन मुंडा इत्यादि उपस्थित थे।