Breaking News

राष्ट्रपति भवन ने रांची सिविल कोर्ट के ADJ के खिलाफ शिकायत पर लिया संज्ञान

रांची l रांची सिविल कोर्ट के एडीजे सात सह स्पेशल जज विशाल श्रीवास्तव पर लगाये गये आरोपों और उनके खिलाफ की गयी शिकायत पर राष्ट्रपति भवन ने संज्ञान लिया है. अवर सचिव गौतम कुमार ने भारत सरकार के न्याय विभाग के संयुक्त सचिव को स्वतः स्पष्ट याचिका को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है. बता दें कि विशाल श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत में यह कहा गया है कि उन्होंने बड़कागांव के एक केस में सूचक द्वारा मात्र दो लोगों के खिलाफ लिखित केस करने की बात गवाही में स्वीकार करने के बाद अन्य लोगों को छह महीने की सजा दी. इसके अलावा एक अन्य केस में उन पर सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के विपरीत ट्रायल चलाने का आरोप लगाया गया हैl