भुरकुंडा।सयाल मोड़ प्राचीन शीतला मंदिर के प्रांगण मे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आज सर्व प्रथम सुबह 10बजे कलश स्थापना की गयी जिसमें कई श्रद्धालु शामिल हुए। इसके बाद संध्या 3से पांच प्रवचन किया गया प्रवचन करता पंडित राम कुमार पाठक ने कहा की श्री मद भागवत कथा के श्रवण मात्र से प्राणी के कस्ट दूर हो जाते है।आज की कथा मे श्री भागवत कथा दर्शन के महत्व के बारे मे बताया गया गौरतलब है की श्रीमदभागवत कथा 11तारीख से 17तारीख तक किया जायेगा एवं 18तारीख को भंडारा किया जायेगा। श्री मद भागवत कथा मे किशोर यादव, भीम सिंह, मीणा देवी, रीना देवी, उत्तम सिन्हा, राजन नायक, एवं सैकड़ो महिलाये उपस्थित थे।