Breaking News

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में बना रिकॉर्ड

  • रविंद्रनाथ महतो लगातार दूसरी बार बने स्पीकर
  • बुधवार को बहुमत साबित करेगी हेमंत सरकार

रांची l झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हुईl दूसरे दिन रबींद्र नाथ महतो झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष चुने गएlवो लगातर दूसरी बार स्पीकर चुने गए हैंl झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 दिसंबर से शुरू हुआ है जो 12 दिसंबर तक चलेगाl
विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज स्पीकर के रूप में नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो के नाम का प्रस्ताव रखा गयाl मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके नाम का प्रस्ताव रखाl जिसका समर्थन विधायक मथुरा महतो ने कियाl जिसके बाद सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उनका चयन हुआl सीएम हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने उन्हें सम्मान के साथ आसन पर बिठायाl रबींद्रनाथ महतो लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बने हैंl झारखंड विधानसभा का लगातार दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर रबींद्रनाथ महतो ने सभी विधायकों के प्रति आभार जताया हैl सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि सर्वसम्मति से दूसरी बार मुझे स्पीकर बनने का मौका मिला हैl विधायकों का एक मत हुआ और यही लोकतंत्र की खुशबू है.
दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने सदन की गरिमा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास में सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष की भी भूमिका है. चुनाव में जनता के निर्णय का सम्मान करना चाहिए. निर्विरोध स्पीकर चुने जाने पर बाबूलाल मरांडी ने रबींद्र नाथ महतो को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आग्रह है कि कोई भी विधायक जब सदन में मामले उठाए तो उसका समाधान हो, सदन के कस्टोडियन के नाते सभी को अवसर दें. इससे नए विधायकों में आत्मविश्वास पैदा होगा.

चार बार विधायक, दूसरी बार बने स्पीकर

रबींद्रनाथ महतो संथाल परगना प्रमंडल की नाला सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं. उन्होंने लगातार तीसरी बार इसी सीट से जीत हासिल की है. लगातार दूसरी बार स्पीकर बनने वाले पहले विधायक बन गए. बता दें कि झारखंड में अब तक का रिकॉर्ड रहा कि कोई भी विधायक एक से अधिक बार स्पीकर नहीं बन सका है. साथ ही कोई भी जनप्रतिनिधि अध्यक्ष पद पर रहते हुए विधानसभा चुनाव जीत नहीं पाए हैं, लेकिन रबींद्रनाथ महतो ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने पहली बार 2005 में नाला विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. हालांकि 2009 में वह चुनाव हार गए. इसके बाद उन्होंने झामुमो प्रत्याशी के तौर पर साल 2014, 2019 और 2024 के चुनाव में लगातार जीत हासिल की.

बुधवार को बहुमत साबित करेगी हेमंत सरकार

विधानसभा सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार को सदन की कार्यवाही राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के अभिभाषण के साथ शुरू होगी. उसके बाद राज्य सरकार के द्वारा सदन के पटल पर चालू वित्तीय वर्ष के द्वितीय अनुपूरक बजट को लाया जाएगा. अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद इसे पारित करने की कार्यवाही होगी. इसके अलावा हेमंत सरकार सदन में बहुमत साबित करने का काम करेगी. चार दिनों का यह सत्र राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद 12 दिसंबर को समाप्त होगा.