Breaking News

अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी ज्ञान रखें

  • श्री अग्रसेन स्कूल में मना मानवाधिकार दिवस
  • विद्यार्थियों के साथ विशेष सत्र का आयोजन

भुरकुंडा। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एकाडमिक निदेशक एसके चौधरी व प्राचार्य विवेक प्रधान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने मानवाधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया। विद्यार्थियों के साथ इस वर्ष के थीम ‘हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी’ पर विशेष सत्र का आयोजन हुआ। एसके चौधरी ने मानव अधिकारों का महत्व विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि मानव अधिकार सरकार द्वारा दिया गया विशेषाधिकार नहीं है, बल्कि यह हर इंसान को उसकी मानवता के आधार पर प्राप्त होने वाले अधिकार हैं। मानव अधिकारों को पहचान देने व इसके लिए जारी हर लड़ाई को ताकत देने के लिए पूरी दुनिया में 10 दिसंबर को यह दिवस मनाया जाता है। जन्म लेने के साथ ही मनुष्य को कुछ मूल अधिकार मिल जाते हैं। भारत का संविधान भी देश के सभी नागरिकों को मानव अधिकारों की गारंटी देता है और उसे तोड़ने वाले को सजा भी देता है। प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि प्रत्येक जन को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। हमें प्राप्त मानवाधिकार के प्रयोग के लिए हम पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं। लेकिन मानव का कर्तव्य है कि वह अपने अधिकारों का प्रयोग सीमा में रह कर करे और दूसरों के अधिकारों का हनन न करे। साथ ही हमें अपने अधिकारों के अलावा अपने कर्तव्यों का भी ज्ञान होना चाहिए। यह भी अत्यंत आवश्यक है कि हम मनुष्य के साथ प्रकृति एवं अन्य प्राणियों के अधिकारों को कोई हानि न पहुंचाएं, क्योंकि हम सभी एक दूसरे पर आश्रित हैं।सामाजिक विज्ञान विषय की साधना सिन्हा और योगेश कुमार ने ‘मानव अधिकारों का महत्व और इसमें सुधार के क्षेत्र’ विषय पर शिक्षाप्रद भाषण दिया। सत्र का समापन मानवता और गरिमा का सम्मान करने की वैश्विक आवश्यकता, युवा दिमागों को सशक्त बनाना, मानवाधिकारों पर हो रहे हमले आदि विषय पर चर्चा के साथ हुआ।